वानी

Add To collaction

श्रेया की धमकी

चैप्टर 14 श्रेया की धमकी

अब तक आपने पढ़ा रणधीर श्रेया को जॉब के बारे में बताते हैं श्रेया शहर छोड़ कर जाने की बात करती है रणधीर उसे पार्टी में आने के लिए कहता है शौर्य को श्रेया के बारे में पता चलता है सब पार्टी में जाने के लिए तैयार होते हैं


अब आगे

पार्टी 7 सिज़  होटल में थी इस होटल के मालिक और मशहूर एंटरटेनमेंट कम्पनी के सी ई ओ, मिस्टर अबिर सिंह रायजादा की बर्थडे पार्टी है, यहाँ दिल्ली के बड़े बड़े बिजनेस मैन आए थे, रिहान के पापा को भी अबिर ने बुलाया था और उनसे स्पेशल रिक्वेस्ट कि थी कि वो रिहान की प्रिंसिमा को लेकर आए" "( एक्चुल्ली रंधीर और अबिर बहुत अच्छे दोस्त है अबिर 36 साल का एक खूबसूरत इंसान है अबिर और उनकी  पत्नी गौरी रिहान को बहुत मानते हैं रिहान हमेशा उनसे मिलने आता है तो उसने बताया तबसे वो श्रेया से मिलना चाहते हैं)"

"रिहान गौरी के पास जाता है और उसके पैर छुता है और गले लग जाता है गौरी उससे अलग होती है और कहती है "क्या बात है आज तो इस ब्लैक थ्री पीस सूट में तुम बहुत हैंडसम लग रहे हो"

रिहान मुस्कुराते हुए कहता है "वो क्या है ,ये मेरी प्रिंसिमा की पसंद है, वैसे आप बहुत खूबसूरत लग रही है ,अगर मैं 2 साल और बड़ा होता ना तो आपको भगा कर ले जाता "

"नालायक वो मेरी बिवी है" पिछे से एक अवाज़ आती है तो दोनों मुड़ कर देखते हैं तो वहाँ एक आदमी खड़ा होता है "ब्लू सूट में वो काफी हैंडसम लग रहा था ये है अबीर,,रिहान उनके पैर छुता है और कहता है "इसी बात का तो दुख है ,मिस बियूटिफुल को आप ही पसंद आने थे"

"अबिर उसे अपने गले से लगा लेता है और कहता है "भइ मै अभी बुढा नहीं हुआ हु की पैर छुने पडे" रिहान कहता है "वो क्या है ना आप बुढे ना सही बडे तो है बस इसलिए"

और उनहे बर्थडे विश करता है , तभी वहा रंधीर और गीता भी आ जाते हैं , गिता को देख रिहान घबरा जाता है उसे एसे घबराता देख सब परेशान हो जाते हैं दुसरी तरफ श्रेया राहुल के साथ आती है और रंधीर को ढूंढने लगती है

रिहान  इधर उधर देख रहा था तभी उसकी नज़र श्रेया पर जाती है वो सबको हटा कर उसकी तरफ दौड़ जाता है, और जाकर उसके गले लग जाता है

पहले तो श्रेया चौंक जाति है , जब उसे एहसास हुआ की ये रिहान  है जो कांप रहा है उसके एसे करने से हॉल में खड़े सभी लोग उन्हें ही देखने लगते हैं

वही सब रिहान को एसे भागता देख सब उसके पिछे भागे" उनहोंने रिहान को किसी औरत के गले लगे हुए देखा तो चौंक गए, और कन्फ्यूज होकर रंधीर को देखने लगे, रंधीर ने सामने देखते हुए कहा "ये श्रेया है रिहान की प्रिंसिमा और राहुल की माँ" अब गौरी श्रेया को देख मुस्कुरा रही थी।

वहीं श्रेया और राहुल ने जब उसे एसे देखा तो परेशान हो गए श्रेया ने उसके पिठ सहलाते हुए पुछा "क्या हुआ है लाडले बताओ मुझे, बच्चे क्या हुआ घबरा क्यों रहे हो बताओ"

रिहान श्रेया से दुर होता है और गिता को अपनी डरी हुई नज़र से देखने लगता है उसकी नज़रों का पिछा करने पर श्रेया को समझ आता है कि रिहान गिता की तरफ देख रहा है, उसने उससे पुछा "तुम्हारी माँ है" रिहान उसकी तरफ चेहरा कर कहता है "मेरे डैड की बिवी" श्रेया उसका हाथ पकड़ कर उसे अपने पिछे कर उसके आगे खडी हो गई..

रंधीर उसे इंट्रोड्यूस करवाते हैं "ये हैं श्रेया और ये है अबीर और इनकी पत्नी गौरी"

अबीर ने हाथ आगे करते हुए कहा "आपसे मिलकर खुशी हुई" उनके हाथ को देख श्रेया खामोश हो जाति है राहुल "अबीर का हाथ पकड़ लेता है और हाथ मिलाते हुए कहता है "सोर्री सर बट माँ किसी आदमी से हाथ नहीं मिलाती है"

अबीर उसकी बात सुन मुस्कुरा कर कहता है "आपसे मिलकर खुशी हुई ,मिस्टर राहुल आप बहुत स्मार्ट और प्रोटेक्टिव है, क्या बात है दोनों के लिए एक जैसे कपड़े दोनों श्रेया को साइड से गले लगते हुए कहते हैं "क्योंकि माँ हमे एक जैसा प्यार करती हैं"

फिर गौरी आगे आती है और श्रेया से गले मिलते हुए कहती है "तुमसे मिलकर खुशी हुई, रिहान बहुत बात करता है तुम्हारी"

श्रेया मुस्कुरा कर कहती है "मुझे भी आपसे मिलकर खुशी हुई" गौरी गुस्सा होने का नाटक करती हुई कहती है "क्या मैं तुम्हें इतनी बुढी लगती हु, जो तुम आप कह रही हो"

श्रेया कहती है "नहीं एसी बात नहीं है" गौरी फिर कहती है "तो फिर दोस्त" श्रेया भि हाथ मिला लेती है " हा ज़रूर" राहुल गौरी और अबिर  के पैर छूता है और अबिर को बर्थडे विश करता है अबिर उसे गले लगा लेता है" श्रेया गिता की तरफ देखती है और रणधीर से पूछती है "ये कौन है"

रंधीर कहते हैं "ये मेंरी वाइफ है गिता" श्रेया जबरदस्ती मुस्कुरा कर हाथ आगे करती है "हैलो गिता जी" गिता उससे हाथ मिलाती है".......

श्रेया वैसे ही कहती है "गिता जी आपसे मिलकर खुशी हुई" गिता भी मुस्कुरा कर कहती है "मुझे भी आपसे मिलकर खुशी हुई मेरा बेटा रिहान". उसने "इतना ही बोला था तभी गिता को अपने हाथों में दर्द महसूस होता है श्रेया ने उसका हाथ बहुत तेज़ दबाया था, गौरी सब देख रही थी लेकिन उसने कुछ नहीं बोला उसे कही ना कही ये अच्छा लगा रहा था

श्रेया गिता का हाथ छोड़ देती है और गले लगने के बहाने उसके कान में धिरे से कहती है,,,,,,, "दुबारा उसे हाथ लगाया तो हाथ तोड़ दुंगी वो मेरा बेटा है याद रखना"

फिर अलग होकर मुस्कुराने लगती है और ,तीरछी नज़र से गिता को देखते हुए कहती है "बेटा रिहान मुझे प्यास लगी है"

रिहान और राहुल पानी लेने चले जाते हैं, गिता गुस्से में वहाँ से चली जाती है रंधीर उसके पिछे चला जाता है" गौरी श्रेया का हाथ पकड़ कर कहती है "तुम सही में प्रिंसेस हो" उसकी आँखे नम थी अबिर कहता है "आज समझ आया क्यों हमेशा रिहान तुम्हारी तारीफ करता है"

"तीनों बात कर रहे थे  रिहान श्रेया को पानी का ग्लास देता है वहा कोई और भी  था जो ये सब अपनी गुस्से भरी आँखों से देख रहा था वो और कोई नहीं शौर्य था" शौर्य , श्रेया जब से पार्टी में आइ थी तबसे उसे ही देख रहा था, उसे उनकी बातें तो सुनाई नहीं दे रही थी लेकिन श्रेया को किसी के गले लगते देख उसे बहुत गुस्सा आ रहा था"  रिहान और राहुल अपने दोस्तों से मिलने चले जाते हैं   तभी किसी की अवाज़ आती है "हैप्पी बर्थडे मिस्टर रायजादा" वो अवाज़ सुन श्रेया घबरा जाती है वो उस अवाज़ को बहुत अच्छे से पहचान गई थी".............

किसकी आवाज़ है ? श्रेया क्यों घबरा रही है ? क्या होने वाला है जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी "एक मां ऐसी भी" मिलते हैं अगले चैप्टर में

........... बाय बाय......

वानी #कहानीकार प्रतियोगिता

   18
3 Comments

Abhilasha Deshpande

13-Aug-2023 10:29 PM

Nice part

Reply

अदिति झा

17-Jul-2023 11:58 AM

Nice 👍🏼

Reply

Gunjan Kamal

17-Jul-2023 01:56 AM

👏👌

Reply